रेल्वे का एडाप्टर लोहा चोरी कर ले जाते दो चोर रेसुब डब्ल्यू आर एस के हत्थे चढ़े

रायपुर।(वायरलेस न्यूज़) रेसुब एब्ल्यू आर एस रायपुर की विशेष टीम ने मुखबिर की गुप्त सूचना पर ने घेराबन्दी करके दो लोगो बाइक में रेल्वे का एडाप्टर लोहा चोरी कर ले जाते पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेसुब एब्ल्यू आर एस रायपुर पोस्ट प्रभारी दिलीप बस्तिया ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में रविवार दिनांक 10 जून 2022 को मुखबीर की सूचना के आधार स.उप.नि.ए.के.मिश्रा, रे.सु.ब. पोस्ट डब्लू.आर.एस/रायपुर, साथ में, प्रा.आरक्षक अखिलेश कुमार, प्र.आ.जी.के.ध्रुव एवं आरक्षक राजीव कुमार रे.सु.ब. पोस्ट डब्लू.आर.एस/रायपुर के द्वारा जी.एस.डी. के बाहर एस.के. साईडिंग के पास गुप्त निगरानी के दौरान 02 व्यक्तियों को एक मोटर साईकिल CG04NS4810 में 02 बोरी में 08 नग एडाप्टर रेलवे का लोहा पकड़ा गया । प्रभारी महोदय के आदेशानुसार आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2022 दिनांक 10.07.2022 धारा 3 (ए) रेलवे संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। आज दिनांक 10.07.2022 को माननीय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट, रायपुर के न्यायालय में अग्रिम वैधानिक कार्यवाई हेतु उचित गार्ड निगरानी में पेश किया जाएगा। उक्त रेलवे सम्मप्ति की अनुमानित कीमत-3600/- रूपये है। रेसुब डब्ल्यू आर एस पोस्ट की विशेष टीम की कार्यवाही से लोहा चोरों में हड़कंप मच गया है।