रायगढ़(वायरलेस न्यूज़) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक श्री मोहन मरकाम ने रायपुर बुलाया और रायगढ़ कांग्रेस की संगठनात्मक विषय पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चंद्रेश साहू ने आत्मीय भेंट एवं एक घँटे तक लम्बी चर्चा की।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से मुलाकात के दौरान प्रदेश सचिव चंद्रेश साहू ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तथा जनहित व संगठन हित के विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की ।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने चंद्रेश साहू के सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनको भविष्य में इसी प्रकार के संगठनहित व जनहित में निरंतर कार्य करने को प्रोत्साहित किया और कहा कि सक्रियता ही कार्यकर्ता की पहचान होती है और कार्यकर्ता ही पार्टी संगठन की जान होती है।
उक्त अवसर पर प्रदेश सचिव चंद्रेश साहू ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को संगठन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन करने की बात कही।