शराब पीकर स्कूल आने वाला सहायक शिक्षक निलंबित
बिलासपुर,(वायरलेस न्यूज़ 13 जुलाई 2022) शराब पीकर स्कूल आने वाले बंगलाभांठा प्राथमिक स्कूल (कोटा विकासखण्ड) के सहायक शिक्षक लखनसिंह पैंकरा को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर जनचौपाल में मिली शिकायत की जांच में आरोप सही पाये जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत पुडू के सरपंच एवं ग्रामीणों ने जनचौपाल में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर शिक्षक के कारनामों की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की थी। कलेक्टर के निर्देश पर डीईओ ने मामले की बीईओ कोटा से जांच कराई। शिकायत सही पाई गई। श्री पैकरा का बर्ताव शिक्षकीय गरिमा के प्रतिकूल, स्वेच्छाचारिता पूर्ण एवं अनुशासनहीन पाया गया। शिक्षक श्री पैकरा को शो कॉज नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना गया। संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर डीईओ ने निलंबित करते हुये चपोरा स्कूल में मुख्यालय निर्धारित किया है। जीवन निर्वाह भत्ता उन्हें इस दौरान मिलेगी।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप