बिलासपुर।चाम्पा। ( अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़)

कोयले से लोड मालगाड़ी के चार डिब्बे हुए बेपटरी रेल्वे के अफसर भी है घटनास्थल पर मौजूद। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन बिलासपुर से पहुँची युद्धस्तर पर चल रहा डिब्बो को पटरी पर रखने का कार्य

रेल्वे के साइडिंग से कोयला लोड कर मेंन लाइन में आ रही मालगाड़ी के चार डिब्बे शुक्रवार सुबह को बेपटरी हो गया। सूचना मिलते ही चाम्पा बिलासपुर से राहत दल घटनास्थल पर पहुँच गया है और मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15.07.2022 को गाड़ी संख्या BOBRN MBPJ नैला (PMCJ) महावीर कोल साइडिंग से ड्रान आउट करते समय पॉइंट नम्बर .20 उक्त ट्रेन के चाम्पा एन्ड से 24वां वैगन का हाड्रोलिक डोर ओपन हो जाने के कारण ट्रैक पर वैगन का कोयला अनलोड हो जाने के कारण 25 वां, 26वां, 27 वां तथा 28 वां वैगन के पहिये डिरेलमेंट हो गया! मौके पर रेसुब पोस्ट चाम्पा प्रभारी कुलदीप कुमार अपने स्टाफ के साथ मौजूद है। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन समय लगभग 12:40 बजे घटनास्थल पर पहुँच चुकी है!डिरेलमेंट हुए चारो डिब्बो को पटरी पर वापस लाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इस रूट पर चलने वाली मेल ,एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन को बगल की लाइनों से रवाना किया जा रहा है। रात सात बजे तक डिब्बो को उठा लिया जाएगा ऐसा रेल्वे के सूत्रों ने वायरलेस न्यूज़ को बताया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief