बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ बिलासपुर तथा जीआरपी बिलासपुर द्वारा पकड़ा गया मोबाइल चोर
28.10.21 को प्रार्थी-योगेश गौतम ,निवासी- 07 एलआईसी कॉलोनी मोवा, रायपुर जो गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर रायपुर मेमू लोकल में यात्रा कर रहे थे जिस दौरान चकरभाठा रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात ब्यक्ति द्वारा चलती गाड़ी में खिड़की से छिन कर उनका वीवो वी- 9 मोबाइल कीमती लगभग 10,000 रूपये को चोरी कर लिया गया था जिस सम्बन्ध में जीआरपी रायपुर से शून्य में मामला पंजीबद्ध कर जीआरपी बिलासपुर को स्थानांतरण में प्राप्त केस पर अ. क्र.-69/22 धारा -356/379 आई पी सी दिनांक -29.06.22 पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त घटना पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री एन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त , रेसुब बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला , के आदेशानुसार रेसुब/पोस्ट /बिलासपुर तथा टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को जीआरपी /बिलासपुर से समन्वय कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी तथा टास्क टीम -1 इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक एस. एल. बघेल के साथ टास्क टीम के बल सदस्यो एवं जीआरपी बिलासपुर के द्वारा संयुक्त रूप से गस्त के दौरान रेल्वे स्टेशन बिलासपुर के बाहर ऑटो स्टैंड के पास एक ब्यक्ति को संदिग्ध पाकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम – मुकेश निषाद पिता -संतोष निषाद उम्र -18 साल निवासी -इंद्रा गाँधी वार्ड न.-12 नगर पंचायत बोदरी थाना -चकरभाठा कैंप जिला -बिलासपुर बताया की वह इस मोबाइल को लगभग 7-8 महीना पहले रायपुर लोकल से चलती गाड़ी से छीन लिया और उपयोग के बाद पैसा की कमी होने पर आज बेचने के लिए घूम रहा था जिसके कब्जे से चोरीत मोबाइल को बरामद किया गया। तथा जीआरपी बिलासपुर में अपराध क्रमांक -69/22 धारा -356/379 आई पी सी दिनांक 16.07.22 अपराध में सम्बद्ध किया गया।