छत्तीसगढ़ में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फारेस्ट के पद पर चतुर्भुज बेहरा की नियुक्ति

बिलासपुर (अमित मिश्रा वायरलेस न्यूज) केंद्रीय वन मंत्रालय ने पहली बार छत्तीसगढ़ में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ फारेस्ट के पद पर श्री चतुर्भुज बेहरा को नियुक्ति आदेश जारी किया है ,इनका कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ के साथ आधा ओडिसा राज्य रहेगा। श्री बेहरा की नियुक्ति सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत की गई है ।इनका मुख्यालय रायपुर रहेगा।
इनका कार्य छत्तीसगढ़ के साथ ओडिसा में केंद्रीय परियोजना के लिए वन भूमि खनिज से संबंधित अधिग्रहण के मामलों का केंद्र ओर राज्य के बीच विवादों का निपटारा कर आबंटन में अहम भूमिका निभाना होगा।यह कार्य पहले नागपुर से संचालित किए जाते रहे है।