(रामचरित दिवेदी वायरलेस न्यूज)


कोरिया- जिले के कई जगहों पर महसूस किये गया भूकंप के झटके।

जिला मुख्यालय बैकुंठपुर समेत आसपास के क्षेत्रो में आया भूकम्प।

रिक्टर स्केल4+की तिव्रता से आया भूकम्प के झटके।

एसईसीएल चरचा अंडर ग्राउंड माइंस के अंदर हुआ हादसा।

चरचा यू जी मे “गोफ” गिरा।

गोफ गिरने के बाद, भागते हुए दो मजदूर हुए घायल।

दो श्रमिको को बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल किया गया रेफर।

माइंस के अंदर लगभग एक दर्जन से भी अधिक श्रमिक कर रहे थे काम।

एसईसीएल के बैकुंठपुर क्षेत्र की चरचा अंडरग्राउंड माइन्स में घायल मजदूर पहुंचे अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर