बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) ट्रेन में नाबालिक बच्चों की मिली गुप्त सूचना पर बिलासपुर रेसुब की टीम ने ट्रेन से हजारीबाग झारखंड के 6 नाबालिक बच्चों को बिलासपुर में उतार कर चाइल्ड लाइन को सूपुर्द करने का मामला प्रकाश में आया है।
निरीक्षक राजेश वर्मा रेसुब पोस्ट रायगढ व अन्य स्टाफ द्वारा गाडी संख्या 12812 मुम्बई लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-01 मे यात्रा के दौरान एक व्यक्ति नाम मनोज टूड्डू पिता बाबू लाल टूड्डू उम्र 30 वर्ष निवासी बिरवा काॅलोनी था ना सदर हजारी बाग झारखण्ड के साथ कुछ बच्चो को यात्रा करते पाए मामला संदेहास्पद प्रतीत होने पर बच्चो से पूछताछ की गई जिसपर बच्चो ने मूलतः हजारी बाग झारखण्ड निवासी होना बताया ।
पश्चात आॅपरेश्न नन्हे फरिश्ते एवं मानव तस्करी के विरूध अभियान को मददे नजर रखते हुए अग्रिम एवं विस्तार जाॅच हेतु उक्त सूचना उच्च अधिकारी को दी गई । उक्त गाडी संख्या 12812 के बिलासपुर आगमन पर सहायक सुरक्षा आयुक्त आर जेम्स , निरीक्षक भास्कर सेानी एवं रेलवे चाईल्ड लाईन बिलासपुर कर्मचारी अल्का फाॅल्क एवं अन्य द्वारा अटेण्ड किया गया उक्त सभी से पूछताछ मे 06 नाबालिक बच्चे पाए गए जिसमे आगे पूछताछ मे नाबालिको द्वारा श्रमिक कार्य हेतु सूरतकल कर्नाटक जाना बताया गया ।
उक्त पर रेलवे चाईल्ड लाईन बिलासपरु द्वारा उक्त घटना से बाल कल्याण समिती बिलासपरु को अवगत कराया गया । आॅपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत उक्त 06 नाबालिको को उप निरीक्षक कुलदीप सिंह द्वारा रेलवे चाईल्ड लाईन बिलासपुर को सुपुर्द किया गया । पश्चात अग्रिम उचित कार्यवाही कर चाईल्ड लाइन बिलासपुर द्वारा उक्त सभी 06 नाबिलको को बाल कल्याण समिती बिलासपरु के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस बाल कल्याण समिती द्वारा नाबालिको को समर्पित होम उस्लापरु भेजा गया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.02वर्षा ऋतु जनित बीमारियों, संक्रमण की रोकथाम एवं जन-सामान्य को सुरक्षित खाद्य उपलब्ध कराये जाने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग प्रतिबद्ध
Uncategorized2025.08.02दंडकारण्य में श्रीराम का वनवास कई मायनों में महत्वपूर्ण* *- डॉ शाहिद अली*
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार