बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज) बिलासपुर कोटा मार्ग चोरभट्टी कला के आगे कैपिटल बस के चालक ने पल्सर बाइक सवार आदित्य बंजारे को कुचल दिया इस घटना में आदित्य की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और मां और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है।

धटना चोरभट्टी कला और गनियारी के मध्य मुर्गीफार्म के सामने की है। पास ही में कुछ लोग क्रिकेट खेल रहे थे, घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटा थाना से पुलिस घटना स्थल पहुची तब तक आरोपी बस चालक फरार हो चुका था हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के देखने वाले सिहर उठे, बस में जेक लगाकर शव को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।