रेसुब रायपुर मंडल टास्क टीम द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) के तहत पकड़े गए 01 आरोपी, जिससे कुल 69 किलो 394 ग्राम गांजा, कीमत 3,47,000 की बरामदी हुई थी, पर कार्यवाही में दोष शिद्ध होने पर श्रम कारावास,अर्थदंड से दंडित किया गया ।
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज 02 अगस्त, 2022) दिनांक 09 अप्रैल, 2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर गाड़ी संख्या 02037 पूरी अजमेर स्पेशल ट्रेन में रायपुर एवं दुर्ग की रेलवे सुरक्षा बल टीम द्वारा सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई । उसने अपने आप को निवासी हरिना सिंगीपुर थाना पाटपुर जिला गंजाम उड़ीसा का बताया एवं उसके पास 5 पिट्ठू बैग से 25 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 69.394 किलोग्राम पाया गया जिसे विधिवत कार्यवाही कर शासकीय रेलवे पुलिस दुर्ग को सुपुर्द किया गया । उक्त संबंध में शासकीय रेलवे पुलिस दुर्ग द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था । इस केस की सुनवाई माननीय विवेक कुमार वर्मा विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट द्वारा दिनांक 30.07.22 को निराकरण हुई, जिसमें आरोपी को 10 वर्ष सजा और एक लाख रुपए श्रम कारावास का अर्थदंड से दंडित किया गया है ।
रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा आगे भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस प्रकार के मादक पदार्थों की तरस्करी के मामलों को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाई जाएगी ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप