रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़ 3 अगस्त) चिकित्सक डॉ प्रकाश मिश्रा व चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा जी की माता श्रीमती नलिनी मिश्रा जी का निधन(85 वर्ष) रात्रि 10.30 को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा चक्रधर नगर चौक स्थित निवास से सुबह 8.30 बजे निकलेगी और अंतिम संस्कार चांदमारी सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा। वे पारिवारिक जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन करने वाली मृदुभाषी, व्यवहारकुशल, धर्मपरायण महिला थीं। अपने पीछे वे तीन पुत्रों, छः पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief