रायगढ़/(वायरलेस न्यूज़)
छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति माननीय श्री अरूप कुमार गोस्वामी जी का रायगढ़ के अपने अल्प कालीन प्रवास पर जिला अधिवक्ता संघ, रायगढ़ आगमन हुआ।
माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय को अपने बीच पाकर संघ के सदस्यों में अभूतपूर्व उत्साह का संचार हुआ।
कल संध्या काल में जब जिला अधिवक्ता संघ को यह सूचना मिली कि माननीय चीफ जस्टिस महोदय ने रायगढ़ बार आकर अधिवक्ताओं के साथ कुछ पल व्यतीत करने की इच्छा जताई है संघ की कार्यकारणी के सदस्य अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारी में जुट गए।
ज़िला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के कक्ष क्रमांक ०१ में आयोजित एक सादे किंतु गरिमामय समारोह में सर्वप्रथम सदस्य अधिवक्ताओं ने अपने अतिथि माननीय मुख्य न्यायाधिपति तथा श्रीमान रजिस्ट्रार जनरल महोदय का संघ के संरक्षक श्री ओ पी बेरीवाल , अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार पटनायक,आई पी शर्मा, कु. खुतिजा खान, बी आर पांडेय, विमला महंत एवम् संघ की महिला उपाध्यक्ष राजश्री अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
अपने प्रेरणादायी एवम् सारगर्भित उदबोधन में माननीय मुख्य न्यायाधिपति ने बार और बेंच के संबंधों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए आपसी विश्वास को बढ़ा कर न्याय दान की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का आहवान किया, साथ ही विधि व्यवसाय में अपने शुरुवाती दिनों को याद कर युवा अधिवक्ताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया कि कड़े परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता।अंग्रेजी में प्रस्तुत अपने संबोधन के अंत में कुछ पंक्तियां हिंदी में बोलकर जब माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने चुटकी लेते हुए कहा कि अभी इतनी ही सीख पाया हूं, समूचा सदन ठहाके से गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विजय सराफ ने संघ की ओर से आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।
स्वल्पाहार ग्रहण करने के बाद माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने अधिवक्ता कक्ष सहित पुस्तकालय कक्ष का भी अवलोकन कर पुस्तकों के बेहतर रख रखाव के लिए संघ की प्रशंसा की। परिसर भ्रमण के दौरान संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा द्वारा माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय के समक्ष वाहन पार्किंग को व्यवस्थित करने, सर्व सुविधायुक्त अधिवक्ता कैंटिन, अधिवक्ता भवन स जीबीहित अधिवक्ता हित की अन्य मांगों को रखा गया जिस पर माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने अपने साथ उपस्थित अधिकारी को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अल्प कालीन भेंट कार्यक्रम का कुशल संयोजन एवम् संचालन ज़िला अधिवक्ता संघ रायगढ़ के सचिव शरद पांडेय द्वारा किया गया।