पॉवर कंपनी के 6 कर्मियों को मिला पदोन्नति का लाभ


बिलासपुर (वायरलेस न्यूज 08 अगस्त 2022 )- छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली सप्लाई प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। साथ ही साथ पॉवर कंपनी अपने अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमानुसार पदोन्नति तथा समयमान वेतन लाभ प्रदान करने के लिये भी प्रयासरत है। बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत कार्यालय सहायक श्रेणी-दो के पद पर कार्यरत श्री अभिषेक जेम्स, श्री राहुल गुप्ता, श्री राजकुमार कैवर्त, श्री आशीष वस्त्रकार, श्री राजेश कुमार साहु एवं श्री संतोष कुमार कामोजी को पॉवर कंपनी के नियमानुसार कार्यालय सहायक श्रेणी-एक के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्री पटेल ने सभी पदोन्नत कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।