नागपुर की महिला गैंग रेसुब गोंदिया के हत्थे चढ़ी यात्री समान चोरी करती थी इनके कब्जे से हजारो के आभूषण बरामद
गोंदिया।( वायरलेस न्यूज़) त्यौहारो में ट्रेनों बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेसुब गोंदिया ने अपराध गुप्तचर शाखा गोंदिया के साथ सघन जांच एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच एक लोकल ट्रेन में टीम की नजर नागपुर की तीन संदिग्ध महिलाओं पर पड़ी जिन्हें टीम ने धरदबोचा कर पोस्ट लाई इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से यात्रियों से चुराया हजारो का माल बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में गोंदिया रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि प्रधान सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में दिनांक 10अगस्त 22 को रे.सु.ब. पोस्ट गोंदिया व रेसुब अ.गु.शा. के अफसरों व जवानों द्वारा आगामी पर्व स्वतंत्रता दिवस के मद्येनजर रेलवे स्टेशन गोदिया मे प्लेटफार्म नम्बर-2 पर सघन जाँच के दौरान समय लगभग 12:50 बजे गाडी़ संख्या 07821 गोदिया-तिरोडी़ लोकल आने पर इसमे चढ़ने वाले यात्रियों की भीड़ मे तीन संदिग्ध महिलाए यात्रियों के सामान से छेड़छाड़ करते हुए एवं सामान की टोह लेते हुए दिखाई दीं जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा उन्हे रोका गया और उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम निम्नानुसार बताया-
बीजेता, पति विनोद खड़से, उम्र 30 वर्ष, निवासी प्रियंका, पति भोला शेंडे, उम्र 20 वर्ष एवं
सहिजा, पति उत्तम मानकर, उम्र 60 वर्ष
उक्त तीनो ने अपना निवास स्थल – रामेश्वरी रोड, रहाटे नगर टोली, शताब्दी चौक, जिला नागपुर, महाराष्ट्र बताया ।
तत्पश्चात स्टेशन मे उनकी उपस्थिति के सबंध मे अधिकार पत्र आदि पूछने पर टाल मटोल जवाब देने लगीं और भागने का प्रयास करने लगीं, जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा रेसुब पोस्ट गोंदिया की महिला सउनि की मदद से उन्हें घेरकर पकडा़ गया । आगे अधिक पूछताछ करने व महिला सउनि द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर संदिग्ध महिला क्रमांक 01 के कब्जे मे से एक लाल रंग का कपडे़ का छोटा पर्स (जिस पर बोरीकर ज्वेलर्स अंकित था) में से 10 नग पीले धातु के लंबे मोती, 12 नग पीले धातु के गोल मोती एवं एक पीले धातु का लाॅकेट बरामद हुआ । संदिग्ध महिला क्रमांक 02 की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लेडीज पर्स मे से 700 रू. नकद बरामद हुए । पकडी़ गई तीनो संदिग्ध महिलाओ से बरामद सामग्री व नकद पैसो के सबंध मे पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि वो तीनो योजनाबद्ध तरीके से घेरा डालकर महिला यात्रियों के पास से उनके कीमती सामानों की चोरी करती हैं । इसके पश्चात उनके पास से बरामद पीली धातु को बाजार मे विशेषज्ञ से जांच कराने के उपरांत यह 23 कैरेट सोने की धातु से बना हुआ पाया गया जिसका वजन 08.08 ग्राम एवं वर्तमान बाजार मूल्य 29,660/- था । इस तरह स्वास्थ्य जांच उपरांत आगे की कानूनी कार्यवाही हेतु उक्त महिलाओं को शासकीय रेल पुलिस गोदिया को सुपुर्द किया गया ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*