चक्रधर बल सदन की 88 बहनों का भाई बने टीआई मनीष नागर

रायगढ़। (वायरेलस न्यूज़)राखी का त्योहार जिस त्योहार में हर भाई अपनी बहनों की रक्षा करने की कसमें लेता है।हर बहन की यही छह होती है कि उसकी सुरक्षा करने वाला भी एक भाई हो जो उसके सुख दुख का साथी हो।जो एक ढाल की तरह बहन को जीवन की तमाम दुख तमाम परेशानियों से बचाए रखे।लेकिन कुछ बहने ऐसी भी है जिनका कोई भाई नही है,ऐसी ही 88 बहने रहती है चक्रधर बाल सदन में।लेकिन आज रक्षाबंधन के दिन इन बहनों को 1 भाई मिल गया है।
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
रक्षाबंधन में सुनी कलाई का बोझ एक भाई के लिए जितना भारी होता है उतना ही भार उस बहन के हाथों का भी होता है जिनका कोई भाई नहीं होता।और सबसे बड़ा बोझ उन आंखों का जो देखती है यतीम हो चुकी उन बहनों को जो भाई का चेहरा भी भूल चुकी हो या जिनका कोई भाई ही न हो या हो भी तो उन्हें इस बात का पता ही नही हो।
ऐसी ही 88 बहने रहती है चक्रधर बाल सदन में।लेकिन आज रक्षाबंधन के दिन इन बहनों को मनीष नाम का भाई मिल गया है।जी हां हम रायगढ़ जिले के कोतवाली टीआई मनीष नागर की ही बात कर रहे है।बीते दिनों एक महिला की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार कर पूरे हिन्दू रीति रिवाज से उसका क्रियाकर्म कोतवाली टीआई ने किया था।उस महिला की बेटी जो चक्रधर बाल सदन में मॉ की मौत के बाद रह रही है,उसने इच्छा जाहिर की कि वह अपनी माँ का अंतिम संस्कार करने वाले अपने बड़े भाई कोतवाली टीआई को राखी बांधना चाहती।बस फिर क्या था मनीष नागर अपनी टीम के साथ बाल सदन पहुंचे और 1 नहीं बल्कि सभी 88 अनाथ बच्चियों के एकलौते भाई बने।बाल सदन की सभी बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी।परम्परा अनुसार भाई मनीष ने सभी बहनों को उपहार भी दिया।सभी को आशीर्वाद देकर उनकी रक्षा करने का वादा किया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*