बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) कोटा तहसील के ग्राम पथर्रा के रेलवे अंडर ब्रिज के पास चलती ट्रेन से 40 वर्षीय व्यक्ति गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जीआरपी रेलवे ने इसकी सूचना कोटा थाना को डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचकर डायल 112 की टीम गंभीर रूप से घायल रौशन राजपूत पिता मोहन सिंह राजपूत निवास चरामा जिला कांकेर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लाकर भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रौशन राजपूत जोकि वर्तमान में रायपुर में रह रहा है उसका अपनी पत्नी के किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद रौशन रायपुर से ट्रेन से शहडोल जाने के लिये बैठ गया था। जब ट्रेन ग्राम पथर्रा के रेलवे अंडर ब्रिज के पास पहुँची थी उसी समय रौशन ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप घायल हो गया था जिसकी सूचना जीआरपी के द्वारा डायल 112 को दी डायल 112 घटना स्थल से घायल व्यक्ति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में लाकर भर्ती कराया गया साथ ही घायल व्यक्ति के परिवार वालों को इसकी सूचना दी।