उत्कल समाज बिलासपुर ने पुण्यात्मा नलिनी मिश्रा को दी श्रद्धांजली

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) उत्कल समाज बिलासपुर ने श्रीमति नलिनी मिश्रा के निधन पर समाज की क्षति बताते हुए शोक जताया है। श्रीमती नलिनी मिश्रा आंध्र प्रदेश के चीफ़ जस्टिस श्री प्रशांत मिश्रा जी की मातुश्री थी ।
बैठक में उत्कल समाज बिलासपुर के अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा की समूचे उत्कल समाज श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को असीम दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की गई, उपस्थित समाज के लोगों ने एक मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर समाज के अमित मिश्रा,दीपेंद्र पाढी, राजेंद्र पंडा, सुभाष जेना, प्रफुल्ल मिश्रा, अश्वनी चित्रकार, बाडू महापात्र,अरुण पटनायक, श्री नंदे सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।