रायपुर (वायरलेस न्यूज)आज दिनांक 12.08.2022 को 11.00 से 12.30 बजे तक स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चाैकस शासकीय रेलवे पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी व जवानों द्वारा रेलवे परिक्षेत्र, प्लेटफार्म एवं पार्सल कार्यालय में फ्लेग मार्च किया गया।

इस दौरान श्वान दस्ता एवं बीडीएस प्रशिक्षित बल सदस्यों से चेकिंग भी करवाया गया, चेकिंग के दौरान कोई प्रतिबंधित, ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया। शासकीय रेलवे पुलिस से डीएसआरपी-01, निरीक्षक-01, उप निरी-01 सउनि-02 एवं प्र.आ./आ.-15, रेलवे सुरक्षा बल से मंडल सुरक्षा आयुक्त, निरीक्षक-01, उप निरी.-03, सउनि-02 एवं प्र.आ./आ.-28, 02 श्वान हेंडलर के साथ तथा 01 बीडीएस प्रशिक्षित बल सदस्य उपस्थित थे।