भाठापारा ( वायरलेस न्यूज) आजादी की 75 वीं वर्षगांठ में आरपीएफ पोस्ट भाठापारा के तत्वावधान में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा यात्रा श्री आर एस मिश्रा के नेतृव में निकाला गया।
आरपीएफ भाठापारा पोस्ट निरीक्षक आर एस मिश्रा के नेतृत्व में अनुपपुर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म में दल बल के साथ तिरंगा पदयात्रा की गई ।

श्री मिश्रा ने बताया कि बिलासपुर जोनल रेलवे सुरक्षा बल के आई जी श्री ए एन सिन्हा एव रायपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री संजय गुप्ता जी के मार्गदर्शन एव निर्देशानुसार भाठापारा रेलवे स्टेशन परिसर एव बाहरी परिक्षेत्र में तिरंगा पदयात्रा रैली निकाली गई सभी ऊर्जावान जवान अपने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय , तिरंगे झंडे की जय, हर हर तिरंगा घर घर तिरंगा के जयकारे से भाठा पारा स्टेशन परिसर गूंजायमान हो गया यात्रियों के बीच आरपीएफ पोस्ट भाटापारा ने एक देशभक्ति का अच्छा संदेश दिया।