रायगढ। ब्रेकिंग।( वायरलेस न्यूज़) झमाझम हुई बारिश से रायगढ शहर की सड़कें हुई तरबतर लोग भी इंद्र देव के इस रूप को देखकर एक घँटे तक घरों में दुबके रहे।

शाम चार बजे से शुरू हुई बारिश और आकाशीय बिजली की कड़कड़ाहट के बाद झमाझम मेघ बरसे एक घँटे से अधिक समय तक बारिश सेकजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया गली मोहल्लों ,सड़को में लबालब पानी भर गया। कुछ जगहों पर इतना पानी भर गया कि कारे बाइक डूब गए है। कुछ लोगो ने फोटो और वीडियो वायरलेस न्यूज़ को भेजे है उसे हम अपने पाठकों को न्यूज़ के माध्यम से प्रकाशित कर रहे है।