बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)

आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर मे उनकी मुर्ति को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्के बहुमुल्य योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर हमारे कांग्रेस जनो ने अपनी बाते रखी जिसमे सभी वरिस्ठ नेता महिला नेता युवा नेता पार्षद साथी पुर्व पार्षद पूर्व विधायक समाज सेवी NSS के युवा साथी स्काऊट और गाईड के साथी बंगाली समाज के प्रमुख जन सभी उपस्तिथ थे और सभी ने उनको श्रद्धाजंलि अर्पित किया।