बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ के न्यायिक कर्मचारी भी शामिल होंगे राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन में।

छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष के निर्देशानुसार महंगाई भत्ते एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा स्वीकृत बाबत छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त न्यायिक कर्मचारी गण उक्त आंदोलन में शामिल होंगे जिस के संबंध में छत्तीसगढ़ में कर्मचारी संघ प्रांतीय मुख्यालय रायपुर द्वारा उक्त आंदोलन को समर्थन दिए जाने के फल स्वरुप माननीय मुख्य न्यायाधिपति महोदय

पेंड्रा रोड के नलिन कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल होने की तैयारी करते हुए

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र देकर आंदोलन पर जाने की सूचना दी गई है। न्यायिक कर्मचारी संघ के बिलासपुर के अध्यक्ष धीरज पले रिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 2 सूत्री मांग पर कोई समाधान कारक निर्णय नहीं लिए जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं न्यायिक कर्मचारी संघ रायपुर के आह्वान पर 22 अगस्त 2022 से होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए समस्त तहसीलों एवं जिला के तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी परिवार न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण आदि के कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल होंगे। इस आंदोलन में न्यायालय के प्रशासनिक अधिकारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी गण भी शामिल होंगे। कर्मचारी के अध्यक्ष ने बताया कि वे लोग प्रातः 10:00 बजे न्यायालय प्रांगण में उपस्थित होकर नेहरू चौक के लिए सामूहिक रूप से प्रस्थान करेंगे तथा फेडरेशन द्वारा निर्धारित स्थल पर पहुंच कर उन्हें समर्थन सौंपेंगे।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries