दुर्गेश कंप्यूटर्स एवं मोबाइल चाम्पा में अपराध गुप्तचर टीम ने मारा छापा पचास हजार से अधिक के 26 रेल्वे ई टिकट के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर।( वायरलेस न्यूज़ )रेसुब अगुशा (डिटेक्टिव विंग) बिलासपुर द्वारा सोमवार को चाम्पा में एक कम्प्यूटर दुकान में दबिश देकर एक अवैध टिकट दलाल को कुल 26 नग रेलवे-ई- टिकट के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने से चाम्पा में हड़कंप मच गया है । इस संबन्ध में अपराध गुप्तचर शाखा बिलासपुर के प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर ने वायरलेस न्यूज को बताया कि
सोमवार 22 अगस्त 2022 को श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक, रेसुब बिलासपुर महोदय एवं श्री ऋषि कुमार शुक्ला वरिष्ठ मंडल सुरक्षा बिलासपुर महोदय के दिशा निर्देशन में जांजगीर चापा क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से रेलवे आरक्षित- ई -टिकट दलालो के विरुद्ध चेकिंग एवं कार्यवाही के दौरान रेसुब अगुशा/डिटेक्टिव विंग बिलासपुर के प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर साथ उप निरीक्षक एके बिंद सउनि एस बी द्विवेदी एवं नीरज के साथ समय 15:30 बजे रेलवे आरक्षित ई- टिकट बनाने वाले दुकान ” दुर्गेश कंप्यूटर्स एवं मोबाइल ” के संचालक व्यक्ति नाम मोतीलाल साहू वल्द गोरेलाल साहू उम्र 29 वर्ष, साकिन- वार्ड नं 11,मुड़पार, नरियरा थाना हसौद जिला – जांजगीर चाम्पा (छग) को रेलवे आरक्षित ई-टिकटो के अवैध व्यापार करने के अपराध धारा 143/179 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 26 नग रेलवे आरक्षित -ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट मूल्य, (जिसमे भविष्य के 04 नग टिकट कीमत 6,953 रुपये ) कुल कीमत 53,698 रुपये ,एक नग मोबाइल ,एक नग लेपटॉप सेट ,प्रिंटर, पर्सनल आईडी-03 नग क्रमश om080797, MOTIRAM SAHU & Banshi2374 एवं कागजात को मौके पर जप्त किया गया ! आरोपी व्यक्ति को उचित कानूनी कार्यवाही बाबत मय जप्तशुदा सम्पति के रेसुब पोस्ट चापा को सुपुर्द किया गया ! जहाँ आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध अपराध क्रमांक 638/2022 धारा 143 रेलवे अधिनियम दिनांक 22 अगस्त 2022 दर्ज कर विवेचना में लिया गया । रेसुब अगुशा बिलासपुर की टीम की रेल्वे के अवैध टिकट बनाने वालों के खिलाफ की गई कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप