आधी अधुरी तैयारी व खराब सड़कों के कारण गई नौजवान खिलाड़ी की जान – अरुण धर दीवान
छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक खेल के दौरान घरघोड़ा भालूमार खेल मैदान में कबड्डी के दौरान मृतक ठंडा राम मालाकार की मौत के मामले में जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ,अल्पसंख्यक मोर्चा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शकील मोहम्मद परिवार जनों के साथ सड़क पर धरने पर बैठे l जिससे भालुमार के पास मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया , चार घंटे तक अनवरत चले इस धरने के दौरान राधेश्याम राठिया,संतोष राठिया,शिशु सिन्हा,जैनेश्वर मिश्रा,नरेश पंडा,रितेश शर्मा,विकास केशरवानी,सरोज पंडा,राजेश देवता,नंद किशोर डनसेना विजय डनसेना,गुरमीत सिंह,रितेश गुप्ता,मनोज निषाद सहित मृतक के परिजन व ग्राम वासीयो ने आक्रोश जाहिर किया l प्रशासन की ओर से एसडीएम व सीएसपी ने सरकार की ओर से की जाने वाली सहायता से अवगत कराते हुए चक्का जाम खोलने का अनुरोध किया l स्वेच्छा अनुदान से चार लाख रुपए की सहायता एवं पत्नी को एक लाख रुपए नगद, दैनिक वेतन भोगी की नौकरी के आश्वासन से परिवार जनों को अवगत कराया परिवार जनों की सहमति से चक्का जाम हटाया गया l तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली l भाजपा जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने सहायता राशि को कम बताते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार को खुश करने के लिए पचास लाख मुआवजा की घोषणा करते है l जबकि जिन छत्तीसगढ़िया के वोट से कांग्रेस मुख्ममंत्री पद तक पहुंचे है उनके साथ बड़ा भेद भाव करते है दीवान ने आगे कहा की भूपेश बघेल केवल छत्तीसगढ़िया राजनीति वोट बैंक के लिए कर रहे है, उनकी उन्हें परवाज नही है। उन्होंने आधी अधुरी तैयारी से आयोजन और खराब सड़कों के कारण नौजवान खिलाड़ी की मौत का कारण बताया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.22रेल मंत्री अश्विन वैष्णव 25 को रायपुर आयेंगे कार्यक्रम कि सुचना पश्चात रेल अधिकारी अलर्ट पर
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन