भाटापारा। (वायरलेस न्यूज़)भाटापारा रेल सुरक्षा बल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सरगांव में दबिश देकर चार अवैध ई टिकटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस संबन्ध में रेसुब भाटापारा पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आर एस मिश्रा ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को श्री ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर एवं श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल रायपुर के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा के पोस्ट प्रभारी आर. एस. मिश्रा के नेतृत्व में उप निरी बी डी गोस्वामी, उप नि डी के शास्त्री मातहत बल सदस्यों के साथ 143 रेलवे एक्ट अभियान के तहत सरगांव जिला मुंगेली स्थित ग्राहक सेवा केंद्र दुकान में दुकान संचालक आरोपी परमेश्वर साहू साहू उर्फ पम्मी साहू , गुरू गोविन्द वार्ड, सरगांव जिला मुंगेली (छ. ग) के मौजूदगी में दुकान में चेक करने पर उसके द्वारा एजेंट आईडी के आड़ में 01 नग निजी आई डी से रेलवे ई टिकट का अवैध व्यापार करते हुए पाए जाने पर रेल सुरक्षा बल पोस्ट भाटापारा लाया गया एवं उसके विरुद्ध पोस्ट अपराध क्रमांक 3294/2022 दिनांक 15.10.22 धारा 143 रेल अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। मामले में पास्ट 04 ई -टिकट जप्त किया गया टिकट का राशि 4184 है|