सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता 30 को, तैयारी में जुटे आयोजन समिति के सदस्य
महासमुंद। (वायरलेस न्यूज) छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुवा और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर 30 अक्टूबर से महासमुंद जिला मुख्यालय में लोक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने समिति के पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में जुटे हैं।
आयोजन समिति की नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, दाउलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, अजय थवाईत, कमल प्रजापति व तारिणी चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुवा व राउत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन 30 व 31 अक्टूबर को शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की पहल पर यह आयोजन का दूसरा साल है। पिछले साल आयोजित प्रतियोगिता का अच्छा प्रतिसाद मिला था। जिसके मद्देनजर फिर से इस साल छत्तीसगढ़ चिन्हारी को मंच प्रदान करने लोक महोत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रथम दिन मुख्य मार्ग पर मड़ाई नृत्य की झांकी निकाली जाएगी। जिसमें प्रतिभागी दल शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि सुआ एवं राउत नाचा प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार दस हजार रूपए व प्रत्येक मंडली को पंद्रह सौ रूपए सम्मान राशि दी जाएगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परम्परा में घुले-मिले हुये हैं। समय के साथ हाशिये पर जाती यहां की परम्परा और विरासत कों सहेजने से लेकर तीज-त्यौहारों को पुनर्जीवित करने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। हरेली-तीजा-पोरा सहित अन्य पर्व पर विशेष आयोजन कर जनता को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश देने के साथ ही मड़ई मेला का आयोजन और महत्वपूर्ण तीज-त्यौहारों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर सभी को अपने पर्व से जुड़े रहने का अवसर दिया गया है।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत