महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल/ बिलासपुर द्वारा रायपुर मण्डल मे बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन एवं उन्हे पुरस्कृत कर सम्मानित किया
बिलासपुर :- (वायरलेस न्यूज19 अक्टूबर, 2022) *
महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त] रेलवे सुरक्षा बल] दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के द्वारा आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2022 को रायपुर मंडल का दौरा किया गया । इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल दस्ते के द्वारा उन्हे गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त, रायपुर, सहायक सुरक्षा आयुक्त एवं अन्य अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित थे*।
महानिरीक्षक
श्री सिन्हा के द्वारा सुरक्षा सम्मेलन मे बल अधिकारियों एवं बल सदस्यों को कर्तव्य पालन के दौरान अपना सर्वोच्च कर्तव्य पालन करने के लिए प्रेरित किया गया । उनके द्वारा अपने संबोधन मे कहा गया कि
रेलवे सुरक्षा बल आम नागरिको के सदैव सम्पर्क मे रहता है जिसके कारण अधिकारियों एवं बल सदस्यों के कार्यो व व्यवहार पर नागरिकों की निगाहे रहती है ।
साफ्ट स्किल का उपयोग कर आम नागरिक एवं रेल यात्रियों से मृदु व्यवहार कर उनकी हर संभव सहायता किये जाने के लिए प्रेरित किया । रायपुर मंडल के द्वारा रेल यात्रियों की सेवा मे किये जाने वाले कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे और उच्च स्तर तक ले जाने का निर्देश दिया । इस दौरान कर्तव्य पालन के दौरान अपना सराहनीय प्रदर्शन करने वाले
03 अधिकारियों उपनिरीक्षक, एस.आर.मरकाम, सहायक उपनिरीक्षक, ए.रामाकृष्णा, सहायक उपनिरीक्षक (सेवानिवृत्त), एल.के.यादव को अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं 06 अधिकारियों एवं बल सदस्य निरीक्षक] एम.के.मुखर्जी, उपनिरीक्षक, कमलभान तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक, एल.एन.सिंह, प्रधान आरक्षक, शाहिद मोहम्मद, प्रधान आरक्षक, दिलिप चौहान, प्रधान आरक्षक, जीवन लाल कौशल को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत