किशोर कर ब्यूरोचीफ महासमुंद

महासमुंद- (वायरलेस न्यूज) हाल ही में हुए शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर बीजेपी नेताओं ने विरोध का स्वर मुखर करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की पदोन्नति नीति पर सवाल खड़ा किया है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर का आदेश क्रमांक एफ /12-17/2018/20-दो नगर रायपुर दिनांक 05 मार्च 2019 के द्वारा जारी छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सेवा ( शिक्षिक एवं प्रशासनिक सवर्ग) भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 में निहित प्रावधान व छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक एफ/2-86/2021/20-दो नवा रायपुर दिनांक 06 जनवरी2022 के द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा पर सहायक शिक्षक (एल बी) प्रशिक्षित की पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । भाजपाइयों का आरोप है कि पदोन्नति में पूरे छत्तीसगढ़ में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है ,पूरे मामले में जांच की जाए तो नियम विरुद्ध एवं भ्रष्टाचार करने वाले सबंधित अधिकारी/कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे जिसपर कांग्रेस सरकार की मौन स्वीकृति स्पष्ट नजर आ रही है । बागबाहरा ब्लाक में 02 से 03 प्रधानपाठक का पदोन्नति किया गया है । जो नियम विरुद्ध है । पदोन्नति में सरल क्रमांक नही है एवं अलग अलग पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । पदोन्नति की कार्यवाही विकासखंड स्तर के लिपिक और अधिकारी को अलग कर अन्य व्यक्तियों द्वारा मनमानी तरीके से पदोन्नति आदेश बनाया गया है । सेवानिवृत्त, निलम्बित कर्मचारियों को भी पदोन्नत दे दिया गया है । शासन का स्पष्ठ आदेश है की यदि ब्लाक में प्रधानपाठक का पद रिक्त हो तो ब्लाक में ही पदस्थापना किया जावे किन्तु ब्लाक के बाहर पदोन्नति दे दिया गया है जो शासन के आदेश का स्पष्ट अवहेलना किया गया है ।
बागबाहरा ब्लाक के सहायक शिक्षक (एल.बी) श्रीमती सुरेखा ठाकुर प्राथमिक शाला हाथीगढ़ में कार्यरत है उसको पदांकित प्राथमिक शाला कलमीदादर ब्लाक बागबाहरा में किया गया है । उसी प्रकार सहायक शिक्षक (एल बी) श्रीमती गुलेश्वरी दीवान जो प्राथमिक शाला लालपुर ब्लाक बागबाहरा को प्राथमिक शाला कलमीदादर बागबाहरा में पदांकित किया है । एक ही स्कूल में दो सहायक शिक्षक को पदांकित किया गया है जो नियम विरुद्ध एवं भ्र्ष्टाचार की ऒर इसरा करता है । ज्ञापन में कहा गया है कि उपरोक्त विषयो पर जांच कर शीघ्र कारवाही करे । अन्यथा की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जावेगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।

इस अवसर पर सांसद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, पूर्व विधायकगण डॉ विमल चोपड़ा, परेश बागबाहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, ऐतराम साहू, योगेश्वर सिन्हा, कौशिल्या बंशल, मंडल अध्यक्षगण श्याम साकरकर, धरम पटेल, प्रदेश आई टी सेल अरुण साहू, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू, मनीष बंशल, हेमलाल चंद्राकर, भुवन साहू, हीरा साहू, भूषण नामदेव आदि भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्राकर ने दी ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries