*अब बिलासपुर उड़ेगा विकास की उड़ान– शैलेश पाण्डेय*
(नगर विधायक श्री शैलेष पांडेय हवाई अड्डे का निरीक्षण करते)
बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) आज बिलासपुर के लोगो के लिये बहुत खुशी का दिन है एक लम्बे समय से हवाई सेवा की जो मांग रही है वो आज पूरी हो गयी है। बिलासपुर दाई हवाई केन्द्र को 3C केटेगरी की मान्यता मिल गयी है इसके लिये नगर विधायक श्री शैलेष पांडेय ने अपनी सरकार और केन्द्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।
विधायक श्री शैलेष पांडेय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय नगर विमानन मंत्री श्री पुरी से लगातार शीघ्र बिलासपुर को विमान सेवा प्रारम्भ किए जाने की मांग जोर शोर से उठाते रहे हैं और आज यह शुभ खबर आने से जनता की बहुप्रतीक्षित मांग भी पूरा हो गया, सम्मानीय जनता सभी नागरिक और सभी वर्ग सभी समाज और सभी प्रशासन और शासन और एअरपोर्ट के अधिकारियों और हवाई सेवा समिति के सभी साथियों को बधाई प्रेषित किया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.01कोतरारोड़ और पुसोर पुलिस की शराब तस्करी पर कार्रवाई
Uncategorized2025.08.01आरपीएफ ने राधे कंप्यूटर स्टेडियम रोड में मारा छापा हजारो की 15 नग रेलवे ई टिकट बनाते एक युवक को किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.08.01मुख्यमंत्री ने उड़िया समाज की सांस्कृतिक परंपरा ‘नुवाखाई’ को मान्यता देकर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विविधता को सम्मानित किया : पुरन्दर मिश्रा नुवाखाई (ऋषि पंचमी) पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित पर विधायक पुरन्दर ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
Uncategorized2025.08.01छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्वाचन हेतु नामांकन फार्म जमा करने की प्रकिया प्रारंभ*