जिंदल के विशेष विमान से दिल्ली से उनके शव को कल 10 बजे रायगढ़ लाया जाएगा
रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 1 फरवरी) रायगढ़ के पूर्व विधायक व वरिष्ठ भाजपा नेता रोशन लाल अग्रवाल के दुःखद निधन पर जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने बताया कि रोशन लाल अग्रवाल जी का निधन का खबर नवीन जिन्दल जी को लगने पर उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है और कहा कि इस दुःखद घड़ी में पूरा जेएसपीएल प्रबंधन उनके परिवार के साथ है। उन्होंने बताया कि रोशन लाल अग्रवाल जी का शव को लेने रायगढ़ से विशेष विमान दिल्ली भेजा जा रहा है रायगढ़ से आज 3.30 बजे प्लेन दिल्ली रवाना किया जाएगा। और कल मंगलवार की सुबह 8 बजे उनके शव को लेकर विमान करीब 10.30 बजे रायगढ़ पहुंचेगा। दिनेश कुमार सरावगी ने भी उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना वब्यक्त किया है।