*ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा”के तहत एक चोर रेसुब और जीआरपी की सँयुक्त टीम के हत्थे चढ़ा

रायपुर। (वायरलेस न्यूज)रायपुर रेसुब की सक्रियता के कारण रेसुब की टीम ने जीआरपी के साथ मिलकर एक शातिर चोर को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि रेसुब रायपुर, व जीआरपी की विशेष टीम ने श्री अमिय नंदन सिन्हा, महानिरीक्षक रेसुब बिलासपुर, श्री संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्ग दर्शन में मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामानों की चोरी के आरोपियों का पतासाजी किया जाता रहा है, चोरी में संलिप्त अपराधियों पर सीसीटीव्ही के माध्यम से नजर रखा जा रहा है। परसो दिनांक 06 दिसंबर 22 को समय 12.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी के नेतृत्व में मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक ए जेड चौधरी, प्र आ. व्ही सी बंजारे व जीआरपी रायपुर के सउनि एन के शर्मा व आ. एम वर्मा के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर मे गस्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर सूचना पाकर एक संदिग्ध व्यक्ति को संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़े तब वह घबराने लगा पूछताछ करने पर अपना नाम पता- राजेश शर्मा, पिता- संतोष शर्मा, उम्र-27 साल, निवासी-आम्रपाली, 32 एकड़ 26/2, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जामुल कोहका,थाना जामुल, जिला- दुर्ग (छ ग) । आगे की पूछताछ में बताया कि बहुत दिन पहले वह रायपुर रेलवे स्टेशन मे किसी यात्री का बैग से मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया जिसे वह बहुत दिन से छिपाकर घर में रखा था आज बेचने के फिराक मे रायपुर स्टेशन आया था बताया उसके पास से एक रीयलमी कंपनी का मोबाइल मॉडल सी 11, कीमती 8000/ रुपया मिला,मोबाइल का आईएमईआई का मिलान करने पर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज मामला का होना पाया गया, जीआरपी द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक – 100/2021,धारा-379 IPC दिनांक 15-09-2021 में संलग्न कर माननीय न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया, जहा से उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*