आपरेशन जीवन रक्षा….. इंटरसिटी एक्सप्रेस में पैर फिसलने से गिरी महिला यात्री की रेसुब के जवान ने बचाई जान

रायपुर। (वायरलेस न्यूज़)कल बुधवार को रायपुर रेल्वे स्टेशन में रेसुब रायपुर के बल सदस्य की सक्रियता से इतवारीबिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के समय एक महिला का पैर फिसल गया जिसे रेसुब के जवान ने महिला को खींच कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। इस संबन्ध में रायपुर रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि बुधवार 07 दिसम्बर 2022 को ब पाली समय 06.00 से 14.00 बजे तक प्लेटफार्म संख्या 05/06 में ड्यूटी में तैनात आरक्षक सोनू कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर द्वारा रेलवे स्टेशन रायपुर मैं प्लेटफार्म ड्यूटी के दौरान गाडी संख्या 12856 इतवारी बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समय लगभग 13.41बजे आगमन हुआ एवं समय करीबन 13.54 बजे गाडी की रवानगी के दौरान एक महिला यात्री उम्र करीबन 22 वर्ष चलती गाडी में दौडते हुये चढने का प्रयास कर रही थी इस दौरान महिला यात्री का पैर फिसल कर नीचे प्लेटफार्म व लाईन के बीच में गिरते देख आरक्षक सोनू कुमार द्वारा तत्परता दिखाते हुये जीवन रक्षा प्रदान प्रदान करते हुये उसे सुरक्षित निकालकर गाडी में चढाया गया । जिसका सीसीटीवी फूटेज स्वतः स्पष्ट है।