रायपुर (वायरलेस न्यूज) यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करने वाले किन्नर जेल गये।
श्री अमिय नंदन सिंन्हा महानिरीक्षक -सह – प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेसुब दपूमरे बिलासपुर एवं श्री संजय कुमार गुप्ता/मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल /रायपुर के दिशा निर्देशन में गाडियों तथा प्लेटफार्म में यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करने वाले किन्नरों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल रायपुर द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांक 08.12.2022 को गाडियों में यात्रियों से जबरन पैसा वसूली करते 03 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्व रेसुब पोस्ट रायपुर में रेल्वे अधिनियम के तहत अपराध कायम कर माननीय रेल्वे न्यायालय रायपुर में पेश किया गया । माननीय रेल्वे न्यायालय में किन्नरों द्वारा गुनाह कबुल करने पर सभी को जेल भेज दि गया।