नागपुर -बिलासपुर – नागपुर के मध्य ’’वंदेभारत एक्सप्रेस’’ के परिचालन को देखते भाटापारा पोस्ट क्षेत्राधिकार के ग्रामों में चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
रायपुर/भाटापारा। (वायरलेस न्यूज)आगामी 11 दिसंबर 22 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । ट्रेन के जद में आने वाले भाटापारा स्टेशन के रेल्वे क्रासिंग और गांवों में रेसुब पोस्ट भाटापारा के अंकों गावो जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है । भाटापारा रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आर एस मिश्रा ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि दिनांक 11.12.2022 को नागपुर-बिलासपुर-नागपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ’’वन्देभारत एक्सप्रेस’’ को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोदय के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाना प्रस्तावित है, उक्त ट्रेन की गति लगभग 130 से 160 किलो मीटर प्रतिघंटा की स्पीड से रेलवे काशन आर्डर को ध्यान में रखकर परिचालन किया जायेगा। उक्त ट्रेन की तेज गति एवं उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये रेसुब पोस्ट भाटापारा द्वारा पोस्ट क्षेत्राधिकार से गुजरने के दौरान सभी स्टेशनों, लेवल क्रासिंग तथा सेक्सनों में आवश्यक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु रेलवे सुरक्षा बल अधिकारियों एवं स्टाफ की तैनाती की गई है। साथ ही रेलवे लाईन के किनारे स्थित ग्रामीण बस्तियों एवं लेवल क्रासिंग में स्थानीय निवासियों के मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया है तथा संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं स्थानीय निवासियों से समन्वय कर सख्त निर्देश दिया गया है कि ट्रेनों के परिचालन हेतु सड़क यातायात के लिये बंद रेलवे फाटक को झुककर पटरी पार न करें, यदि कोई व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रेलवे लाईन पर टहलते घुमते हुए पाये जाने पर या किसी भी प्रकार की मवेशी रेलवे लाईन के उपर घूमते हुये पाये जाने पर मवेशी मालिकों के विरूद्ध रेलवे अधिनियम के संदर्भित धाराओं के तहत दण्डात्मक विधिक कार्यवाही किया जायेगा !
Author Profile

Latest entries
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर