बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोयला क्षेत्रों के लिए खेल को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के क्रम में एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में अंतरक्षेत्रीय एसईसीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें एसईसीएल बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर जमकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एसईसीएल की इस तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय एसईसीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बिश्रामपुर क्षेत्र व कोरबा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें विश्रामपुर की टीम ने एकतरफा मैच में अपने प्रतिद्वंदी कोरबा क्षेत्र की टीम को परास्त करते हुए एसईसीएल बिलासपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक नवनीत श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि खेल और खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए एसईसीएल द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विश्रामपुर की टीम ने प्रतिवर्ष की भांति अपने प्रतिद्वंदी कोरबा को परास्त करके फाइनल मैच जीत लिया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.04.13कानन पेण्डारी मे क्या गड़बड़झाला इसकी जानकारी सीजेडए को नहीं ?आज रिनिवल निरीक्षण के लिए पहुँच रहे, बिना कार्य निर्माण के डीएफओ ने एक करोड़ रु. का भुगतान कैसे कर दिया सब मिलभगत तो नही?
छत्तीसगढ़2025.04.12अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 03 द्वारा पारित आदेश पर सवाल, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय ने शासन एवं अन्य को नोटिस जारी कर माँगा जवाब
Uncategorized2025.04.12मार्च 2025 मे चलाये गये अभियानों मे मिली सफलता, रेसुब नागपुर मंडल ने 24 बच्चों को चाईल्ड वेल्फेयर सेंटर के माध्यम से उनके परिजनों को सुपुर्द कियाऑपरेशन अमानत 75 मामले में 16,46,238 /- रुपए का सामान खोजकर/बरामद कर सुपुर्द किया
Uncategorized2025.04.12सुशासन तिहार- ये कैसी मांग आ रही है! आसापास के क्षेत्र में शराब पीने की खुली छूट तो है , लेकिन सुविधा नहीं — पुलिस की कार्रवाई से परेशान है ग्रामीण*