बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) : साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोयला क्षेत्रों के लिए खेल को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता के क्रम में एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र में अंतरक्षेत्रीय एसईसीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें एसईसीएल बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लेकर जमकर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

एसईसीएल की इस तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय एसईसीएल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बिश्रामपुर क्षेत्र व कोरबा की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें विश्रामपुर की टीम ने एकतरफा मैच में अपने प्रतिद्वंदी कोरबा क्षेत्र की टीम को परास्त करते हुए एसईसीएल बिलासपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया ।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक नवनीत श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि खेल और खिलाड़ी को प्रोत्साहन देने के लिए एसईसीएल द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं । इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विश्रामपुर की टीम ने प्रतिवर्ष की भांति अपने प्रतिद्वंदी कोरबा को परास्त करके फाइनल मैच जीत लिया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries