मोबाइल सहित एक चोर रेसुब और जीआरपी रायपुर के हत्थे चढ़ा

रायपुर। (वायरलेस न्यूज़) ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भागने वाले एक आदतन चोर को रेसुब ने जीआरपी के साथ पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेसुब रायपुर पोस्ट प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि मं.सु.आ. रेसुब रायपुर संजय कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन मे ,रेसुब पोस्ट प्रभारी रायपुर एम के मुखर्जी के नेतृत्व मे मंडल टास्क टीम के द्वारा लगातार यात्री सामान चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है ।आज दिनांक 24.12 .2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 18 530विशाखापट्टनम दुर्ग एक्सप्रेस में यात्री का मोबाइल चोरी हो गया है सूचना पर टास्क टीम के

उप निरीक्षक ए जेड चौधरी, उपनिरीक्षक रितुजा भालेकर आरक्षक एस. के गिरी , आ देवेश सिंह और जीआरपी सहायक उपनिरीक्षक भोला नाथ मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से गाड़ी को रायपुर प्लेटफार्म नंबर एक पर चेक किया गया चेकिंग के दौरान आरक्षक के के साहू, आरक्षक शमशेर सिंह, आरक्षक अजीत कुमार, बाहरी चौकी मंदिर हसौद के द्वारा बताया गया कि कोच संख्या s4 में एक संदिग्ध व्यक्ति बैठा हुआ है जो काफी नशे में है , पश्चात उक्त व्यक्ति को संयुक्त रूप से पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना नाम अमजद खान पिता लतीफ खान उम्र 38 वर्ष साकिन लोधी पारा वार्ड नंबर 1 कब्रिस्तान के पास थाना जोग काटा भांजी जिला बलांगीर ओडीशा बताया,चेक करने पर उसके पास से एक पोको m2 मोबाइल मिला पूछताछ पर उसने बताया कि उक्त मोबाइल को वह महासमुंद से रायपुर के मध्य ट्रेन में चोरी किया है। तब उसे पकड़कर जीआरपी थाना रायपुर लाया गया, समय लगभग 8:00 बजे लिखेंद्र साहू पिता स्वर्गीय हेमंत साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम काटलबोर , थाना कुरूद, जिला धमतरी छत्तीसगढ़ जीआरपी थाना रायपुर मे पोको m2 आईएमईआई 862757045117886 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाड़ी संख्या 18530 मे महासमुंद से रायपुर के मध्य चोरी हो जाने का शिकायत दर्ज कराई गई। अमजद खान से मिले मोबाइल से आईएमईआई मिलान करने पर मोबाइल शिकायतकर्ता का होना पाया गया। आगे की पूछताछ में आरोपी द्वारा इस तरह का अपराध करना स्वीकार किया उसके नाम से शासकीय रेलवे पुलिस रायपुर में स्थाई वारंट भी था। जिस पर शासकीय रेलवे पुलिस रायपुर द्वारा दर्ज अपराध क्रमांक169/22 धारा 379 आईपीसी दिनांक 24.12.202 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रायपुर भेजा गया चोरीत संपत्ति की कुल कीमत14000 रुपया है ।