ऑपरेशन ‘उपलब्ध’ के तहत………. रेसुब गोंदिया की विशेष टीम ने इंटरनेट कैफे दुकान में छापा मारकर एक युवक को किया गिरफ्तार
गोंदिया।महाराष्ट्र। (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोंदिया क्रिसमस की पूर्व संध्या पर गोंदिया पुलिस के सहयोग से एक एक इंटरनेट कैफे में दबिश देकर हजारों रुपये के ई टिकट के साथ संचालक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। रेल सुरक्षा बल गोंदिया पोस्ट प्रभारी निरीक्षक विनोद तिवारी ने वायरलेस न्यूज को बताया कि रेल सुरक्षा बल गोंदिया की विशेष टीम ने रेल सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में एवं वरिष्ठ मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री पंकज चुघ के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.12.22 को निर्देशानुसार ऑपेरशन ‘उपलब्ध’ के तहत चलाये जा रहे दो दिवसीय विशेष अभियान के दौरान गोंदिया पोस्ट के क्षेत्राधिकार में रेसुब पोस्ट गोंदिया की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बस स्टॉप रावनवाडी, जिला-गोंदिया, महाराष्ट्र पर स्थित सुपर कम्प्युटर इन्स्टीटयुट एंड इंटरनेट कैफे के संचालक रवि चित्रीव (आधार क्रमांक-7301 9129 5451) को अपनी पर्सनल यूज़र आईडी का इस्तेमाल करते हुए रेलवे के eTicket बुक करके अपने व्यक्तिगत लाभ हेतु अधिक मूल्य में दूसरों को बेचने / रेलवे के ई-टिकटों के अवैध व्यापार करने के जुर्म में लोकल थाने रावनवाड़ी की मदद लेते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत आईडी ‘aakar25’ व Gmail ID acr250198@gmail.com का उपयोग कर रेलवे ई-टिकट बनाकर आवश्यकतानुसार ग्राहकों को उपलब्ध कराता था । उक्त कैफे संचालक रवि चित्रीय की सहमति से उनके कंप्यूटर को चेक करने पर अन्य लोगों हेतु पूर्व में बुक की गई कुल 09 रेलवे ई-टिकटो का बनाना पाया गया । आगे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट पर अपने ग्राहकों से उनके द्वारा प्रति यात्री 50/- से 100/- रुपये अतिरिक्त लाभ के रूप में लिया जाता है । यह मामला रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत दंडनीय होना पाकर उक्त 09 रेलवे ई-टिकटों (कीमत 2087/- रुपये) तथा टिकट बनाने के लिए उपयोग में लाये गये 01 नग जेब्रोनिक्स बिंग सीपीयू (Assembled) ,01 नग मॉनीटर Zebster, 01 नग कीबोर्ड
(कीमत लगभग 17,000/-) (जप्त शुदा संपत्ति की कुल कीमत लगभग 19087/-) को रवि पिता रामेश्वर चित्रीव के कब्जे से उक्त कैफे से उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्तीपत्र बनाकर जप्त किया गया । आरोपी को रेसुब पोस्ट गोंदिया लाकर उसके विरुध्द अपराध कमांक 1765/2022, दिनांक 24.12.22 धारा 143 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबध्द किया गया । मामले की जांच SI C.K.P. Tembhurnikar द्वारा की जा रही है । रेल सुरक्षा बल गोंदिया की इस कार्यवाही से अवैध ई टिकट बनाकर बेचने वाले दलालो में हड़कंप मच गया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप