टीआई मनीष नागर और पूंजीपथरा पुलिस का कबाड़ियों पर कहर जारी
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत निगरानी गुंडा बदमाशों की चेकिंग, माइनर एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है । इसी क्रम में पूंजीपथरा टी.आई. मनीष नागर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में एक दफा फिर अवैध कबाड़ के अफरा-तफरी पर कार्यवाही की गई है । जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 04.02.2021 को थाना पूंजीपथरा के उपनिरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह स्टाफ आरक्षक भगवती रत्नाकर, अनूप मिंज, विद्या सिदार के द्वारा ग्राम भ्रमण दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम पड़कीपहरी (गोदगोदा) में खड़ी *ट्रक क्रमांक MP-28 H-1205* पर अवैध कबाड़ होने के संदेह पर ट्रक के चालक *प्रेम लाल निषाद पिता गुप्ता निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी भजनडिपा राजीव गांधी नगर घनश्याम गली जूटमिल* को पूछताछ किए । वाहन चालक के पास ट्रक में लोड संपत्ति का कोई कागजात नहीं मिला । वाहन का वजन कराने पर करीब 11 टन लोहा (करीब ₹3,50,000) मिला, जो सभी वाहनों के काटे गये पार्टस थे । ट्रक में लोड माल चोरी की होने के संदेह पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच-1205 किमती ₹10,00,000 रुपए समेत ₹3,50,000 कबाड़ *कुल जुमला ₹13,50,000* जप्त कर आरोपी प्रेम लाल निषाद के विरुद्ध धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी कहां से कबाड़ लेकर आया और कहां खपाने जा रहा था, इस ओर निरीक्षक मनीष नागर की टीम जांच रही है ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप