बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)3 जनवरी को रायपुर में आयोजित जन अधिकार रैली के लिए बड़ी संख्या में बिलासपुर , कोरबा, चाम्पा- जांजगीर, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही से लगभग 450 गाड़ियां जा रही है , ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने बताया कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े लोगो का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए ,उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत और समाज के मुख्य धारा से जोडने के लिए विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर 76% आरक्षण बिल को पास कर महामहिम के पास भेजा गया किन्तु एक माह बीत जाने के बाद भी महामहिम की ओर से कोई सकारात्मक पहल नही किया गया ,जिससे छत्तीसगढ़ के लोगो को इस बिल का लाभ नही मिलेगा ,इसलिये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 3 जनवरी को ” जन अधिकार रैली ” रायपुर में निकाली जा रही है , इस जन अधिकार रैली में कोरबा ,जांजगीर-चाम्पा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही और बिलासपुर जिले से लगभग 450 गाड़ियां भेजी जा रही है जिसमे हजारो की तादात में लोग रैली में शामिल होंगे , और 3 जनवरी को सुबह 11 .00 बजे साइंस मैदान से निकल कर राजभवन तक मार्च करेंगे ।