बिलासपुर (वायरलेस न्यूज) कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा नये वर्ष की पूर्व संध्या पर ग्राम कुंडा में गुरुघासीदास जी की जयंती में शामिल होकर ग्रामवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी,इस दौरान कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी,ब्लॉक कांग्रेस कुंडा के अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सेवाराम कुर्रे,हरदीप सलूजा (बंटू भाई) ,मुमताज़ अहमद,भाजपा किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिनेश मिश्रा,पूर्व जनपद सदस्य महाजन बंजारे,
पूर्व जनपद सदस्य गोलूराम सोनवानी,
पूर्व सोसायटी अध्यक्ष ध्वजाराम चंद्राकर,अमनदीप खनूजा, पत्रकार बाबूलाल रजक,
सरपंच महेश्वर साहू,उपसरपंच उमेश चंद्राकर,सुरजीत सिंह खनूजा,शेख हसीन,रोमी खनूजा,
पंच रघुबीर सिंह चौहान,पंच धजाराम चंद्राकर,रामकुमार ठाकुर,दयाराम टंडन,बद्रीनाथ खांडे,रूपचंद पात्रे,सहित आयोजन समिति के बसंत भप्परवाल,ईश्वरी सोनवानी,साहेब लाल पंच,राजाराम पंच,गणेश सोलंकी,मनोज भास्कर,चिंताराम सोनवानी,धनेश सरगम,परमेश्वर सोनवानी सहित सतनाम युवा मंच के पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे