मानपुर/ शहडोल(बाबा पाठक वायरलेस न्यूज़) ।बाँधवगढ टाईगर रिजर्व के
पनपथा परिक्षेत्र (कोर) अंतर्गत जंगली हाथी के हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई ग्राम हरदी कंपार्टमेंट 352 में पति पत्नी झाड़ू काटने गए हुए थे इसी दौरान हाथी ने महिला के ऊपर आक्रमण कर दिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई है पति किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला मृतिका मिताली केवट पति बिहारी केवट ग्राम हरदी उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है बिहारी केवट पिता गुड़ाई केवट उम्र 55 वर्ष बताया जा रहा है घटना की जानकारी पनपथा वन परिक्षेत्र अधिकारी को परिजनों द्वारा दी गई क्षेत्राधिकारी ने अमले के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली एवं अपने उच्चाधिकारियों को फोन के माध्यम से घटना से अवगत कराया आज पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक अनिल शुक्ला एवं पनपथा आर ओ एवं वन विभाग के कर्मचारियों के उपस्थित में शव का पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया सहायक संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अनिल शुक्ला ने बताया कि मृतिका को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में सहायता राशि विभाग द्वारा दी जाएगी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief