रायगढ़। थाना तमनार अन्तर्गत ग्राम टिहलीरामपुर में रहने वाली श्रीमती मीना तिग्गा के घर से दिनांक 03.01.2021 के दोपहर घर का कुंदा तोड़कर घर अंदर रखे एलजी कम्पनी का एलईडी टी.वी, सैमसंग मोबाइल व नगदी रकम 500 रूपये की चोरी के दो आरोपी एवं चोरी की संपत्ति खरीददार के आरोपी को आज तमनार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

तमनार टी.आई. किरण गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों की पतासाजी दौरान मुखबिर सूचना पर टिहलीरामपुर से टी.वी. की चोरी करने वाले दो आरोपी आरोपी देवेंद्र चौहान पिता कमलेश चौहान उम्र 24 साल निवासी फोकटपारा घरघोड़ा, देवनाथ यादव पिता शौक़ी लाल यादव उम्र 31 वर्ष तमनार एवं चोरी की टी.वी. खरीददार आरोपी अर्जुन प्रजा पिता कार्तिक राम प्रजा उम्र 41 बागबाड़ी तमनार को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से चोरी की हुई एलजी कम्पनी का एलईडी टी.वी. बरामद हुआ है । आरोपियों को थाना तमनार में दर्ज अप.क्र. 03/2021 धारा 454,380,411,34 भादवि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief