रायगढ़ (अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 8 फरवरी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज स्व. रोशन अग्रवाल के निवास स्थान के निवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। रोशन लाल अग्रवाल जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजन से भेंट कर ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी उनके परिवार के साथ है और हमेशा रहेगी। उन्होंने पूर्व विधायक रोशन अग्रवाल के पुत्र गौतम अग्रवाल को बताया कि रोशन अग्रवाल कितने सच्चें निष्ठावान और पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहने वाले व्यक्ति थे और उनको कभी भुलाया नही जा सकता उनकी एक अलग ही पहचान थी। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पार्टी को उंचाईयों तक ले जाने में उनका रायगढ़ जिले में महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत भी दुख पहुंचा है। आज पूर्व सीएम रमन सिंह अपने निर्धारित समय पर रोशन लाल अग्रवाल के निवास स्थान पर पहुंचे थे और करीब 15-20 मिनट उनके घर में रहे और पूरे परिवार से मुलाकत कर ढांढस बंधाया। उनके पुत्र गौतम अग्रवाल से बातचीत की और पार्टी के प्रारंभिक दिनों से लेकर अब तक उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को याद दिलाया औऱ कहा कि उनका अचानक चले जाना बहुत ही दुःखद है। इस दौरान जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता, गोपाल शर्मा, गुरूपाल भल्ला, पूर्व सभापति सुभाष पाण्ये, जगन्नाथ पाणिग्राही उपस्थित थे वहीं उनके घर के सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।