9 फरवरी को मिली थी पढेवा के मुरूम खदान मे लाश।


पुरानी रंजिश के चलते की गई थी युवक की हत्या।


पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा राम गोपाल गर्ग कर रहे थे प्रकरण की
मॉनिटरिंग।

मनेन्द्रगढ़। (प्रशात तिवारी वायरलेस न्यूज) सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले सोनहरी के मुरूम खदान में मिली युवक की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपी ने पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया था।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे ने बताया की 9 फरवरी 2023 को थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ को सूचना मिली की
एक व्यक्ति पढेवा (ग्राम सोनहरी) के मुरूम खदान मे मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है।
मिली सूचना से तत्काल
वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और शव पंचनामा कार्यवाही की गई। मृतक की पहचान लखपति सिंह नाम से हुई। शव परीक्षण मे मृतक के गुप्तांग मे चोटें थी। चोटों का डॉक्टरी विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियो से चर्चा की गई। तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम
गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी. आर. कोशिमा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
निमेष बरैया के नेतृत्व मे एक विशेष टीम और कार्य योजना तैयार की गई। मुखबिर से मिली सूचना के
आधार पर संदेहियों को चिन्हांकित किया गया और सभी से विस्तृत पूछताछ की गई। कथनो मे भिन्नता के
आधार पर दिलराज सिंह से पूछताछ करने पर शाम को दोनो के द्वारा साथ में रहने तथा नशे मे वाद विवाद के बाद मृतक के गुप्तांग मे मारने पर उसके बेहोश होने के बाद गला दबाकर मारना और लाश को मुरुम खदान मे फेंकना तथा दुर्घटना का रूप देना स्वीकार किया गया। दिलराज सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति गोंड उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पढेवा थाना सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी भरतपुर (छ.ग.) द्वारा अपराध कबूल करने पर धारा 302,201भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के नेतृत्व मे एसडीओपी मनेन्द्रगढ राकेश कुर्रे, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक सचिन सिंह, सउनि आर.एन. गुप्ता, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव, जोसेफ कुजूर, राजेश सिंह, शम्भू यादव, सैनिक ओम प्रकाश, विनीत सोनी, सुरेश रजक की सराहनीय भूमिका रही।