जनहितकारी योजनाओं की नोडल एजेंसी होगा जन अभियान परिषद

अनूपपुर / (वायरलेस न्यूज) मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भरपूर ऊर्जा और लगन के साथ प्रदेश की जनता के कल्याण और उत्थान के लिये कार्य कर रहे हैं। 18 मार्च को इसकी एक झलक अनूपपुर जिले के युवाओं सहित समूचे प्रदेश को जंबूरी मैदान में तब देखने को मिली ,जब यहाँ आयोजित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रस्फुटन, नवांकुर संस्थाओं एवं स्वैच्छिक संगठनों के लगभग 35000 लोगों को श्री चौहान ने संबोधित किया। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बतलाया कि कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अभय सिंह ओहरिया के कुशल मार्गदर्शन में एवं जन अभियान परिषद अनूपपुर के समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय के नेतृत्व में कोतमा,अनूपपुर, जैतहरी, पुष्पराजगढ में कार्यरत प्रस्फुटन, नवांकुर संस्थाओं और स्वैच्छिक संगठनों के सौ से अधिक पदाधिकारियो ने बस से भोपाल की लंबी यात्रा करते हुए आयोजन में सहभागिता की। श्री द्विवेदी ने कहा कि मैने कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान भोपाल में प्रदेश भर से आए 35000 से अधिक कार्यकर्ताओं के उत्साह को स्वयं नजदीक से देखा । हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की लोकप्रिय सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिये निरंतर कार्य कर रही है। लाडली बहना योजना की प्रदेश में बढती लोकप्रियता इस बात की सत्यता को स्थापित करता है कि हमारी सभी जनहितकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं। मप्र के 35 हजार से अधिक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के महाकुम्भ में श्री चौहान ने प्रेरणा पथ पुस्तिका तथा प्रस्फुटन, नवांकुर एवं स्वैच्छिक संगठनों के ट्रेनिंग मैनुअल का विमोचन करते हुए
तीन प्रमुख घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि 1– स्वैच्छिक संगठनों के लिए अब जन अभियान परिषद के पोर्टल में पंजीयन अनिवार्य होगा। 2 — समस्त विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में भागीदारी बढ़ाने के लिए जन अभियान परिषद को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। और 3 — सभी विभाग अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार,सर्वे एवं जनभागीदारी के सभी कार्य सीधे जन अभियान परिषद को सौपेंगे। मुख्यमंत्री की इन घोषणाओं का उपस्थित हजारों लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। श्री चौहान ने कोरोना के कठिन संक्रमण काल में जन अभियान परिषद के वालेंन्टियर्स के कार्यों का उल्लेख करते हुए मुक्त कंठ से परिषद की सराहना की।