अंबेडकर जन्मोत्सव 2023 के मोहल्ला प्रभारियों की जाएगी नियुक्ति

रायपुर, छत्तीसगढ़, (वायरलेस न्यूज) दिनांक 8 अप्रैल 2023। सामाजिक संस्था अंबेडकर अधिकार मंच के ज़िला अध्यक्ष , अम्बेडकर जन्मोत्सव 2023 कार्यक्रम प्रभारी आशीष तांडी ने कहा 14 अप्रैल 2023 को संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ बाबा अंबेडकर जी की 132 वीं जयंती के अवसर पर राजधानी की 132 झुग्गी बस्तियों में धूमधाम से आंबेडकर जन्मोत्सव 2023 मनाने के संबंध में आयोजन अध्यक्ष अधिवक्ता भगवानू नायक की अध्यक्षता में स्थानीय कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेड क्रास सभा भवन में रविवार दिनांक 9 अप्रेल 2023 को दोपहर 12 बजे बैठक रखा किया गया जिसमें कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए मोहल्ला प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।