जशपुर (वायरलेस न्यूज)दुर्ग (छत्तीसगढ़) मे सर्वहितकारिणी मानव सेवा संस्थान के और समस्त हिन्दू संगठनों के संयुंक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्र रक्षा महासम्मेलन एवं विश्व कल्याण महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे हिंदू स्वाभिमानी सूर्य कुमार प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी एवम आर्य समाज के प्रांत प्रमुख आचार्य श्री अंशुदेव आर्य , सुदूर हरियाणा से पधारे स्वामी देवानंद जी सरस्वती , क्षेममुनि जी डॉक्टर कमल नारायण आर्य जी विश्व हिंदू परिषद के प्रान्त प्रमुख संतोष गोलछा जी पंडित ऋषि राज आर्य, पंकज भारद्वाज एवम
एवम सम्मेलन के संरक्षक डॉक्टर राहुल गुलाटी जी, डॉक्टर मानसी गुलाटी जी, बजरंगी रतन यादव जी, वीरांगना ज्योति जी आदि अनेकानक संगठनों से धर्म रक्षक पधारे।
इस सम्मेलन में अपने पिताजी के घर वापसी अभियान को निरन्तरता देते प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने 100 परिवार की पाव धोकर घर वापसी कराई । यह दुर्ग मे पहली घर वापसी कार्यक्रम है l

अपने उद्बोधन मे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा ” धर्मांतरण देश तोड़ने मे सबसे बड़ा खतरा, इसीलिए घरवापसी अति आवश्यक है, जब तक शरीर मे प्राण है हम घर वापसी के माध्यम से सनातन धर्म की रक्षा करते रहेंगे “