महासमुंद– कोरोना महामारी के संकट के बीच में निःस्वार्थ और निरंतर सेवा देने वाले कोरोनावरियर्स का मानवाधिकार सेल सरायपाली संगठन द्वारा सम्मान किया गया इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य नगरपालिका अधिकारी खीरसागर नायक के साथ डॉ जनक कुमार जेरी डॉ अनुपा देवता एवं कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। सरायपाली में आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित सिंह आहूजा के साथ कैलाश अग्रवाल और समिति के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में कोरोना संकट और लोगों को इससे बचाने की कवायद में जुटे स्वास्थ्य विभाग की टीम की मानवाधिकार सेल के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया इसके साथ ही उन्हें संकट के इस दौर में गांव देहात सहित शहरी क्षेत्र में कोरोना से जूझने वाले मरीजों की पहचान करना उन्हें बेहतर उपचार देने और दिन रात एक कर निस्वार्थ रूप से सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई मानवाधिकार सेल सरायपाली के तत्वावधान में आयोजित कोरोनावरियर्स सम्मान समारोह के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी खीरसागर नायक ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान और lock-down के दौरान मानव अधिकार सेल के साथ-साथ नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित सिंह आहूजा और अन्य सदस्यों ने शहरी क्षेत्रों में लोगों को राशन और भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिस मेहनत के साथ शासन प्रशासन का सहयोग किया वास्तव में हुए सम्मान के हकदार हैं उन्होंने संकट के इस दौर में सहयोग के लिए आगे आने वाले सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद भी कहा नागरिक एकता समिति के अध्यक्ष अमित आहूजा ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वॉरियर्स के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगरपालिका की टीम लगातार संघर्ष की है जिससे आमजन तक और जरूरतमंद तक समय पर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास हो पाया है लगातार सेवा देने वाले स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ नगर पालिका मैं 24 घंटे कार्य करने वाले कर्मचारी निश्चित तौर पर सम्मान के हकदार हैं और उनका सम्मान करके हम सम्मान शब्द की ही गरिमा को बढ़ा रहे हैं कार्यक्रम का संचालन अंकित यादव द्वारा किया गया जबकि इस दौरान मानवाधिकार सेल के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल जोरावर सिंह सलूजा गौरव शर्मा और चंदन पाणिग्रही के साथ मानवाधिकार चल सरायपाली के सभी सदस्य सक्रियता के साथ उपस्थित रहे उपस्थित सभी लोगों ने मानव अधिकार सेल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।