रेसूब रायपुर ने संरक्षा अभियान चला कर डेयरी वालो को किया जागरूक

रायपुर। वायरलेस न्यूज। बुधवार को रेसूब रायपुर ने रेलवे के अधिकारी के साथ रेसूब की टीम को डेयरी वालो को जागरूक करने एक अभियान चलाया ताकि उनकी गाय रेल पटरी पर लावारिस न घूमे ताकि कोई घटना घटित न हो पाए । इस संबध में रेल सुरक्षा बल रायपुर प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी ने मीडिया को बताया कि आज दिनांक 24.05.2023 को रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर व प्रभारी महोदय के मार्गदर्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर के अधिकारी एवं बल सदस्यों साथ में अभियंता विभाग रायपुर के कनिष्ठ अभियंता बृजमोहन मीणा के साथ मिलकर संयुक्त रूप से cattle run over के संबंध में संरक्षा अभियान चलाया गया। इसी अभियान के दौरान संयासी पारा एरिया KM No.825/23-826/1 के मध्य रेलवे लाइन के किनारे में स्थित मवेशियों पालने वाले डेरी फार्म के संचालक (1) नीरज शर्मा (2)अनीता यादव (3) जय सिंह यादव एवं (4) रामसिंह यादव से समन्वय कर अपने-अपने मवेशियों को रेल लाइन के किनारे लावारिस ना छोड़ने तथा अंडर ब्रिज से मवेशियों को ले जाने एवं रेलवे द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक समझाइश देते हुए संरक्षा अभियान चलाया गया है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके एवं रेल परिचालन में कोई बाधा उत्पन्न ना हो, साथ ही यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief