यह प्रतियोगिता हम सभी में एक नए उत्साह का संचार करेगी : सीएमएचओ डॉ. केसरी

रायगढ़ 13 फरवरी 2021.
कोरोना काल की थकान को दूर करने और स्वास्थ्यकर्मियों के मानसिक तनाव को दूर करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग का विभागीय क्रिकेट एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ।

इस अवसर पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी, सभी कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी समेत सभी ब्लॉक के बीएमओ व अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। स्वास्थकर्मी अपने परिवार समेत इस टूर्नामेंट को देखने आए थे।
उद्घाटन के अवसर पर सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने कहा “बहुत दिनों बाद स्वास्थ्य विभाग के सारे अधिकारी-कर्मचारी इकट्ठे हुए हैं और ऐसी बड़ी प्रतियोगिता हो रही है। यह हम सभी में एक नए उत्साह का संचार करेगी। आप सभी मन लगाकर खेलिए, बीता साल हमें बहुत कुछ सीखा कर गया है। अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है हमें और अधिक काम करना है।“
क्रिकेट मैच रायगढ़ स्टेडियम के क्रिकेट मैदान में तो बैडमिंटन इनडोर कोर्ट में खेला गया।
विदित हो इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन रविवार को कलेक्टर भीम सिंह की उपस्थिति में होगा| पहले दिन किक्रेट के एक पूल के सभी मैच खेल लिए गए हैं जिसमें से सीएमएचओ कार्यालय की टीम फाइनल में पहुंची। बैडमिंटन में सीएमएचो डॉ. एसएन केसरी की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है जिसके बाकी के मुकाबले रविवार को खेले जाएंगे।
सीएमएओ ने बैडमिंटन में दिखाया दम
बैडमिंटन के बेहतरीन खिलाड़ी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. एसएन केसरी का इस पूरे कोरोना काल में स्टेडियम में खेलना छूट गया था जिसका उन्हें मलाल था। लेकिन आज जैसे ही कोर्ट में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने साथी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (एचआर) मधुकर गुप्ता के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज की टीम को फिर खरसिया ब्लॉक की टीम को बेस्ट ऑफ थ्री मैचों में हराया। घरघोड़ा के बीएमओ डॉ. सेतराम पैंकरा और डॉ.आशीषन मिंज ने आज के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया।
कमेंट्री ने बांधा समां
रायगढ़ स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट मैच की कमेंट्री कुछ अलग नजर आई। माइक डॉ. विद्याभूषण जायसवाल के हाथों में थी जो स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह बढ़ाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे थे। जैसे लैब टेक्नीशियनों में से किसी आरटीपीसीआर एक्सपर्ट तो किसी एंटीजन स्पेशल और इनका टेस्ट कभी चूकता नहीं। कोरोना वारियर शहर कार्यक्रम प्रंबधक राकेश वर्मा का प्रबंधन इतना जोरदार है कि मैच नहीं छूटेगा। कोई कचरा नहीं फैलाएगा बायो मेडिकल इंजीनियर नीतिराज सब देख रहे हैं। डॉ. जायसवाल के इन बोलों ने पूरे दिन स्वास्थ्यकर्मियों का मनोरंजन होता रहा।

लैब टेक्नीशियन आशीष ने जड़ा 30 गेंदों में शतक
सेमीफाइनल में तमनार ब्लॉक की टीम को हराकर सीएमएचओ की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबल पूल बी के की विनर टीम से होगा। दिन का पहला मैच पुसौर और लोईंग ब्लॉक के मध्य खेला गया जिसमें लोईंग विजेता रही, घरघोड़ा और तमनार के मैच में तमनार ने मैच जीता, सीएमएचओ और चपले के बीच हुए मैच में सीएमएचओ की टीम ने बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। सेमीफाइनल मैच तमनार और सीएमएचओ की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसे सीएमएचओ की टीम ने जीत लिया। इस जीत में लैब टैक्नीशियन आशीष प्रधान के 30 गेंदो में 101 रन, फोटोग्राफर नरेंद्र मेहर, डिस्ट्रिक्ट एकाउंट मैनेजर ओपी कश्यप, सीपीएम राकेश वर्मा की धारदार गेंदबाजी और बायो मेडिकल इंजीनियर नीतिराज सिंह की सधी हुई कीपिंग थी।